Uttarnari header

कोटद्वार : कोटद्वार-नजीबाबाद सड़क मार्ग पर काम शुरू, ऋतु खंडूरी ने किया था वादा

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहाल सड़क का सुधार होना शुरू हो गया है। जो कि एक सफ्ताह तक पूर्ण हो जायेगा। आपको बता दें कोटद्वार विधायक और उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने चुनाव से पहले जनता से ये वादा किया था कि कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 की खस्ताहाल सड़क का वह जल्द ही सुधार करवाएंगी। जी हाँ जीत के बाद यह वादा उन्होंने अब पूरा किया है। 

जिसके लिए उन्होंने विगत 3 अप्रैल 2022 को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि "कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहाल हालत का जल्द ही सुधार होगा"। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा कुछ दिनों में सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर पैच किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्यवाही गतिमान है।

जिसका नतीजा यह रहा कि मात्र 10 दिन बाद ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसको लेकर अब कोटद्वार की जनता विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का धन्यवाद कर रही हैं।

बताते चलें कोटद्वार -नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी थी जगह जगह गड्ढे दिख रहे थे, जिस कारण देहरादून से कोटद्वार जाने वाले  वाहन चालकों की मजबूरी हो गयी थी कि वे लालढांग-सिगड्डी-किशनपुरी होते हुए कोटद्वार पहुंचते थे। परन्तु अब एक सफ्ताह बाद यह खस्ताहाल सड़क यात्रियों के लिए दुरुस्त हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : 8वीं, 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में निकली भर्ती

Comments