Uttarnari header

uttarnari

100 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क  
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधम सिंह नगर द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 19/04/2022 को चौकी कुडेस्वरी पुलिस द्वारा जगत पूर के जंगल में अवैध शराब की कसीद गी कर रहे अभियुक्त सुख वीर सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम जोगी पूरा कोतवाली बाजपुर को दो रबड़ की ट्यूब में 50-50लीटर कुल 100 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल संख्या UA 06 G 1791 सहित अंतर्गत धारा 60 (2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है जबकि सह अभियुक्त बलजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम जगत पूर थाना काशीपुर मौके से जंगल का फायदा उठा कर भाग निकला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और अग्रिम विधि क कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें - बस की टक्कर से स्कूटी सवार रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत

Comments