उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में वारण्टियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पोखरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.4.2022 को दो वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय पोखरी से 420 आईपीसी में जारी वारंट से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल राणा पुत्र रामपाल सिंह निवासी-फ्लैट नम्बर 10 रानी गली निकट लाल माता मन्दिर भूपतवाला हरिद्वार,कोतवाली हरिद्वार को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। वहीं, माननीय ऩ्यायालय पोखरी से एमवी एक्ट में जारी वारंट से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण लाल पुत्र लक्ष्मी लाल निवासी ग्राम थाला बजेठा प0 वृत्त पोखरी तहसील पोखरी जनपद चमोली को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय को मिली केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता