Uttarnari header

नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, पकड़ा नशे का सबसे बड़ा सौदागर

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एडीटीएफ जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध ऑपरेशन जारी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में एडीटीएफ व कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दिनांक 23/04/22 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना किच्छा रुद्रपुर बाईपास पर अभियुक्त डॉक्टर छत्रपाल सिंह उर्फ सीपी सिंह के कब्जे से 300 नशीले इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार नंबर यूके 06 बी सी 2909 के साथ गिरफ्तार कर थाना किच्छा में मुक़दमा नंबर 174/2022, धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गयाl प्रभारी एडीटीएफ उधम सिंह नगर श्री कमाल हसन द्वारा बताया गया कि अवैध कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


नाम पता अभियुक्त :
1- छत्रपाल उर्फ डॉ सीपी सिंह पुत्र बलदेव निवासी बंगाली कॉलोनी आजाद नगर थाना किच्छा उम्र 32 वर्ष

अपराधिक इतिहास:-
एफआईआर नं0 368/19 धारा 8 /21/22/60 एनडीपीएस एक्ट थाना किच्छा


Comments