उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, चिड़ियापुर के पास शुक्रवार रात को रोडवेज की बस ने हाईवे पर हरिद्वार से आ रहे एक स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी है।
जानकारी अनुसार दोनों युवक हरिद्वार के शिवालिक नगर में आपस में पड़ोसी हैं और बिजनौर से किसी शादी से घर लौट रहे थे। दोनों कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कूटर पर सवार मुकेश चौधरी उम्र 46 वर्ष पुत्र सूरज सिंह निवासी देव नगर कॉलोनी शिवालिक नगर हरिद्वार तथा सचिन पुत्र राम नरेश निवासी शाहाबाद जिला हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची थाना श्यामपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक मेराज अली पुत्र शोएब निवासी मोहल्ला मुगलपुरा मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : हॉस्टल में छात्रों के बीच हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

.jpg)

