उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 01.04.2022 की रात्री को वादी विजय सिंह रावत पुत्र रमेश सिंह रावत, निवासी डांग, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा उनके प्रतिष्ठान खण्डाह श्रीनगर से दो सिलिंग फेन, घरेलू सिलेण्डर ,02 एल.ई.डी. लाइट, 01 टुल्लू पम्प, लोहे की पत्तिया, बिजली के तार के बण्डल चोरी करना बताया गया था। जिस सम्बंध में कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 25/2022 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त की विवेचना महिला उप-निरीक्षक प्रीति कर्णवाल द्वारा की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यावाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान के निर्देशन में उपरोक्त चोरियों के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनाँक 13.04.2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों क्रमशः (1)अभिषेक उर्फ गोली पुत्र जितेन्द्र निवासी उफल्डा श्रीनगर पौडी गढवाल (उम्र 22 वर्ष), (2) अनिल पुत्र स्व0 शिवलाल उम्र निवासी अपर भक्तियाना श्रीनगर पौडी गढवाल (उम्र 26 वर्ष), (3) रोहित बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट निवासी मढी चौरास थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढवाल (उम्र 22 वर्ष), (4) अभिषेक शाह (5) पुत्र गजेन्द्र शाह निवासी रानीहाट थाना कीर्तिनगर टिहरी गढवाल (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे चोरी का माल 02 सीलिंग फेन Holonix कम्पनी ,दो LED बल्ब Holonix कम्पनी, एक घरेलू सिलेण्डर बरामद किया गया था। जिन्हें न्यायिक हिरासत मे जिला कारागार पौड़ी भेजा गया था। दिनांक 17.04.2022 को अभियुक्तगणों का माननीय न्यायालय से 32 घण्टे का पुलिस रिमांड लिया गया था। आज दिनांक 18.04.2022 को अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुआ शेष माल एक टुल्लू पंप, तीन बंडल बिजली के तार लोहे की एंगल 17 किलो को रानीहाट, टिहरी गढ़वाल, कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित सम्पूर्ण माल बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को मय माल न्यायालय पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया है ।
नाम अभियुक्त गण:-
1. अभिषेक उर्फ गोली पुत्र जितेन्द्र निवासी उफल्डा श्रीनगर पौडी गढवाल (उम्र 22 वर्ष)।
2. अनिल पुत्र स्व0 शिवलाल उम्र निवासी अपर भक्तियाना श्रीनगर पौडी गढवाल (उम्र 26 वर्ष)।
3. रोहित बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट निवासी मढी चौरास थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढवाल (उम्र 22 वर्ष)।
4. अभिषेक शाह पुत्र गजेन्द्र शाह निवासी रानीहाट थाना कीर्तिनगर टिहरी गढवाल (उम्र 21 वर्ष)।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कल और परसों अंधड़ के साथ बारिश की संभावना, पर्वतीय जिलों में यलो अलर्ट जारी