Uttarnari header

uttarnari

दो छात्रावासों के छात्र आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

उत्तर नारी डेस्क

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जहां मारपीट में कई छात्रों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की दोपहर लगभग पंत भवन और चितरंजन भवन-1 (सीबी-1) हास्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमे दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जब इस बात की जानकारी वार्डन और सुरक्षा कर्मियों को मिली तो उनके पहुंचने से पहले ही छात्र भाग गए। हालांकि दो छात्रों को पकड़ लिया गया है। वहीं मामला रैगिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि विवि प्रशासन रैगिंग से इन्कार कर रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहा है। फ़िलहाल विवि परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

जानकारी अनुसार सोमवार को स्टेडियम में स्टूडेंट मीट कार्यक्रम रखा गया था। इसमें चितरंजन भवन और पंत भवन हॉस्टल दोनों के ही छात्र पहुंचे थे। इस दौरान चितरंजन भवन के छात्रों से सिर झुका कर चलने को कहा गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। मंगलवार दोपहर चितरंजन भवन के 10 से ज्यादा छात्र पंत हॉस्टल में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने पंत हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की। मारपीट में कुछ छात्र घायल हो गए। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि दो छात्र गुटों के बीच मारपीट की सूचना आई थी। जिसमें कुछ छात्रों को मामूली चोट आई हैं। मामले की जांच की जा रही है। हालाकि अभी तक रैगिंग का मामला सामने नहीं आया है। 

वहीं इस दौरान पंत भवन के छात्रों ने सीबी-1 के दो छात्रों प्रफुल्ल सती और पल्लव चौहान को पकड़कर वार्डन के हवाले कर दिया। दो चोटिल छात्रों को विवि चिकित्सालय पहुंचाया। पंत भवन में रहने वाले वेटरिनरी के चतुर्थ वर्षीय छात्र ऋत्विक नंद को अधिक चोट के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : वनाग्नि से झुलसते जंगलों को अब बिना पानी के बचा सकेंगे, रवि ने तैयार की अनोखी मशीन




Comments