उत्तर नारी डेस्क
धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर एक युवक का शव बहता देख हड़कंप मच गया। ये घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। वहीं, मौके पर मौजूद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात लगभग 9 बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड घाट पर एक युवक का शव पानी में बहता हुआ आ रहा था। इसी दौरान गंगा स्नान कर रहे लोगों के बीच अचानक शव बहकर आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। वहीं, गोताखोरों द्वारा शव को घाट से बाहर निकाला गया है। हालांकि, युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें - गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत