Uttarnari header

चंपावत में आंधी तूफान का कहर, पेड़ गिरने से 2 की मौत, 6 घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी-तूफान से पेड़ के गिर जाने से हादसे होने लगे। वहीं, चंपावत जिले में जानलेवा हालात बने हुए है। चंपावत जिले के टनकपुर के रेलवे स्टेशन रोड़ पर बीते देर सायं तेज आंधी-तूफान से पाकड़ के पेड़ गिरने लगे। जिसमें आठ लोग दब गए, जिसमें 2 की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को पेड़ों के नीचे से निकाला गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल टनकपुर में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, पेड़ की चपेट में आने से मोहित कश्यप (17) निवासी बरेली व मोहम्मद उमर (60) निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मोहम्मद हबीब (65) निवासी न्यूरिया पीलीभीत,पारस कश्यप (18) निवासी बरेली, जब्बार हुसैन (30) निवासी टनकपुर, हिमांशु तिवारी निवासी श्यामलाताल, कुनाल निवासी टनकपुर व सुभान निवासी टनकपुर घायल हो गए। वहीं राहत-बचाव टीम को तेज हवाओं व खराब मौसम के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें - भाई ने की हैवानियत, दुष्कर्म के बाद साढ़े तीन साल की मासूम की हत्या


Comments