उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बेल गांव से कुछ दूरी पहले ही एक यूटीलिटी वाहन के ब्रेकफेल होने से वह करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जहां वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल है।
बताया जा रहा है कि ये लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर अपने गांव बेल परोगी वापस लौट रहे थे। वहीं घटना रात 9 बजे लगभग की बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार यूटिलिटी वाहन संख्या uk07सी-ए2711 विकासनगर से शादी का सामान लेकर आ रहा था। बेलगांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम और 108 सेवा मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में किसी तरह ग्रामीणों की मदद से राजस्व विभाग की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि चालक सहित दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है।
वहीं थत्यूड़ थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। दूसरी ओर इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सिलवाड़ पट्टी के अठज्युला उप पट्टी में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें - पोते-भतीजी के साथ मायके जा रही महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला