उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों को अब गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहे। हालांकि बाद मेें धूप खिल आई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें - भाई ने की हैवानियत, दुष्कर्म के बाद साढ़े तीन साल की मासूम की हत्या

