Uttarnari header

uttarnari

चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। घटना में संलिप्त चारों शातिर वांछित अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने झिंझाना शामली उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश 

02: सोनू पुत्र स्व0 बुद्ध सिंह निवासी अहमदगढ थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश

03: कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र राजकुमार निवासी ग्रा0 खोकसा थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश

04: बिल्लू पुत्र स्व0 दरियाब सिंह निवासी खानपुर जाटान थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश


पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी: सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष 

02: गुलशन पुत्र सुभाष निवासी: विरालियन थाना झिंझाना उ0प्र0 हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली उम्र 22 वर्ष 


पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त जुगनू उर्फ जोगेन्दर द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से अहमदगढ थाना झिंझाना का रहने वाला हूँ तथा वर्तमान में सहसपुर क्षेत्र में चोरखाला मस्जिद के पास रहता हूँ। पूर्व में मैं छोटा हाथी चलाने का काम किया करता था, परन्तु लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी के कारण मैने छोटा हाथी बेचकर सहसपुर में एक खिलौने की दुकान खोल ली थी। दिनाक: 10-04-22 को मैं अपने ससुराल झिंझाना शामली गया था, जहां मेरी मुलाकात अपने दो अन्य साथियों बिल्लू और कन्हैया से हुई। बिल्लू गांव में ही मजदूरी का काम तथा कन्हैया पिकअप चलाने का काम  करता था। उनके द्वारा मुझे बताया गया कि वर्तमान में कोई काम न होने कारण हमारी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है, जिस पर हमने जल्दी पैसा कमाने के लालच में देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटना करने की योजना बनाई तथा उक्त योजना में अपने एक अन्य साथी सोनू को भी शामिल कर उसे अपनी मोटर साइकिल के साथ दिनांक: 28-04-2022 को देहरादून आईएसबीटी के पास मिलने के सम्बन्ध में बताया। योजना के अनुसार दिनाँक: 28-04-22 की सुबह समय: 04: 30 बजे मैं, कन्हैया और बिल्लू गांव के ही एक व्यक्ति सतपाल की पल्सर मोटर साइकिल,  जिस पर हमने एक फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी, को लेकर देहरादून की ओर निकले। 

देहरादून से पहले कन्हैया ने मुझे और बिल्लू को जंगल में एक स्थान पर उतार दिया और उसके बाद मोटर साइकिल लेकर सोनू से मिलने आईएसबीटी देहरादून चला गया। कुछ समय बाद मैं और बिल्लू भी एक टैम्पो से आईएसबीटी के पास एक पुल पर पहुंचे जहाँ हमें सोनू और कन्हैया मिले। इसके पश्चात मैं और बिल्लू होंडा बाइक से तथा कन्हैया और सोनू पल्सर मोटर साइकिल से रिस्पना होते हुए मियांवाला की ओर गये, जहां तुनवाला के पास सोनू और कन्हैया ने एक महिला की चेन लूट ली तथा पुलिस की चैकिंग के डर से उन्होने वह लूटी हुई चेन मुझे और बिल्लू को दे दी। फिर हम लोग नालापानी चौक होते हुए मयूरविहार पहुंचे तो वहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास सोनू व कन्हैया ने एक और महिला से सोने की चेन लूटकर हमें दे दी, उसके पश्चात हमारे द्वारा निम्बूवाला कौलागढ रोड पर एक राह चलती महिला, पित्थूवाला पटेलनगर क्षेत्र में एक दुकान में बैठी बुजुर्ग महिला तथा सेलाकुई बाजार में एक महिला के साथ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। प्रेमनगर क्षेत्र में भी हमारे द्वारा एक महिला से चेन लूटने का प्रयास किया गया था, परन्तु उक्त घटना में हमारे हाथ केवल चेन का पैण्डल ही लगा। 

उक्त घटनाओं को अंजाम देने के बाद हमने सेलाकुई के पास जंगल में लूटी हुई चेनों को आपस में बांट लिया, परन्तु पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से हम सभी ने लूटी हुई चेनों को सहसपुर के पास के जंगल में छुपा दिया। उसके बाद सोनू अपनी मोटर साइकिल के साथ सहसपुर में ही रूक गया तथा कन्हैया जंगल के रास्ते होते हुए पल्सर मोटर साइकिल से तथा मैं और बिल्लू वहां से बस में बैठकर झिझाना आ गये। दिनाँक 30-04-2022 को सोनू भी अपनी मोटर साइकिल से झिंझाना आ गया। उसके बाद हमने दोनो मोटर साइकिलों को गांव के पास ही एक टीकरी में छुपा दिया। इसी बीच हमें जानकारी हुई कि देहरादून पुलिस हमारी तलाश मे जगह-जगह छापेमारी की कार्यवाही कर रही है, जिससे डरकर मैं और सोनू पुलिस से बचने के लिये झिंझाना से दिल्ली भाग गये तथा बिल्लू और कन्हैया झिंझाना में ही किसी गुप्त स्थान में छुप गये।  

दिल्ली में हम अपने एक साथी सोनू यादव के सोनिया विहार स्थित घर पर गये तथा सोनू यादव को सभी घटनाओं के बारे में बताकर पुलिस से बचने के लिये किसी सुरक्षित स्थान में ले जाने को कहा। उसके बाद सोनू यादव हमें अपने ऑटो से अपने साथी गुलशन के कमरे पर छतरपुर ले गया, जहां रात को रूकने के बाद मैं और सोनू, सोनू यादव के ऑटो से दिल्ली से बागपत होते हुए रूडकी आये तथा रात को वहां रूकने के बाद सुबह सोनू यादव हमें हाथीपुल पर छोडकर वापस चला गया। चूंकि देहरादून पुलिस द्वारा लगातार हमारी तलाश हेतु जगह-जगह छापेमारी करते हुए हमारी सहायता करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही थी तथा पुलिस से लगातार बचने व इधर उधर छुपने में हमारा सारा पैसा समाप्त हो गया था,  इसलिये हमने देहरादून में छिपाई सोने की चेनो को लाकर बेचने का फैसला किया तथा इसके लिये अपने दो अन्य साथियों कन्हैया और बिल्लू से सम्पर्क किया, जिन्होने हमें झिंझाना में मिलने को कहा। हरिद्वार से मैं और सोनू बस के माध्यम से झिंझाना शामली पहुंचे तथा जैसे ही हम लोग कन्हैया और बिल्लू से मिलने उनके बताये गये स्थान पर पहुंचे,  पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। 


आपराधिक इतिहास:-

01: बिल्लू पुत्र स्व0 दरियाब सिंह:-

01: मु0अ0सं0 726/17 धारा: 307 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0

02: मु0अ0सं0 728/17 धारा: 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0

03: मु0अ0सं0 729/17 धारा: 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0

04: मु0अ0सं0 230/14 धारा: 379/411 भादवि थाना सिंहनीगेट, गाजियाबाद उ0प्र0

05: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून 

06: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून 

07: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून

08: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

09: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

10: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून


02: अभियुक्त कन्हैया पुत्र राजकुमार:-

01: मु0अ0सं0 265/19 धारा: 394/34 भादवि थाना नरेला दिल्ली

02: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून 

03: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून 

04: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून

05: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

06: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

07: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून


03: जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम:-

01: मु0अ0सं0: 83/14 धारा: 395/304/412 भादवि थाना सहसपुर जनपद देहरादून

02: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून 

03: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून 

04: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून

05: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

06: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

07: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून


04: सोनू पुत्र स्व0 बुद्ध सिंह:-

01: मु0अ0सं0 169/22 धारा: 392 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून 

02: मु0अ0सं0 148/22 धारा: 392 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून 

03: मु0अ0सं0 68/22 धारा: 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद देहरादून

04: मु0अ0सं0 286/22 धारा: 392 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

05: मु0अ0सं0 125/22 धारा: 392 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

06: मु0अ0सं0 100/22 धारा: 392 भादवि थाना सेलाकुई जनपद देहरादून


बरामदगी का विवरण:-

01: 05 चेन पीली धातु ।

02: 01 पेण्डल पीली धातु।

यह भी पढ़ें - 


Comments