उत्तर नारी डेस्क
राहुल सागर पुत्र बाबू सागर निवासी मो० काजीबाग थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने तहरीरी सूचना दी कि वह दिनांक 13.04.2022 को अपने जीजा साथ मो० काजीबाग काशीपुर से रामेले को जा रहे थे तो प्रिया मॉल फाटके के पास एक व्यक्ति मारपीट व लूट करने की कोशिस कर रहे थे। हम उस व्यक्ति को बचाने उस तरफ दौड़े तो देखा पादरी जिसे मैं पहले से जानता हूँ वहां वह उस व्यक्ति से मारपीट कर रहा था जब मैं तथा मेरा साला पादरी से उसे बचाने की कोशिस करने लगे तो पादरी नाम के उक्त व्यक्ति ने मेरे साले के गले में भी जान से मारने की नीयत से चाकू से वार किया गया दोनों व्यक्तियों गम्भीर चोटें आ गयी। वादी की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 222 / 2022 धारा 307.504 भादवि बनाम पादरी अभियोग पंजीकृत किया।
उक्त सूचना पर एफआईआर नम्बर 222/2022 धारा 307.504 भादवि बनाम पादरी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रेम सिंह उर्फ पादरी को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें - ट्रैवलर व स्कूटी की जोरदार भिडंत, CRPF के महिला सिपाही की मौत