Uttarnari header

पत्नी के ऑनलाइन लूडो खेलने से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क

आज कल के समय में सहनशीलता की कोई जगह नहीं है। छोटे-मोटे विवाद मारपीट और हत्या की वारदातों में तब्दील हो रहे हैं। ताज़ा मामला देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर एक पति ने पत्नी के ऑनलाइन लूडो खेलने के आग बाबुला होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। 

बता दें, बीती सुबह करीब 7:00 बजे हरभजवाला के रहने वाले 47 वर्षीय चंगेज खान ने अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद पति ने आईएसबीटी पुलिस चौकी  में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव समेत एसएसआई और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव ने बताया कि हरभजवाला निवासी सवाना की 15 साल पहले चंगेज खान के साथ शादी हुई थी। चंगेज खान की मेहूंवाला में चाय की दुकान है। सवाना की दो बेटियां व एक छोटा बेटा है। सवाना मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलती थी, जिसमें वह अपने गेम पार्टनर से बातचीत भी करती थी। लेकिन, यह बात उसके पति को पसंद नहीं थी।उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके चलते शुक्रवार रात को दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा की शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे चंगेज खान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह करीब सुबह सात बजे आइएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें - भारी पड़ेगा "आ चलता क्या" का प्रपोजल देना


Comments