उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान समय में निरन्तर बढ़ रहे साईबर अपराधों की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साईबर सैल को साईबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी साइबर- नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 04.05.2022 को इशु कोटियाल निवासी गोपेश्वर द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई, कि उनके द्वारा गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर अज्ञात व्यक्ति से निजी जानकारी साझा का गयी जिसके पश्चात् उनके साथ 5000/ रुपये की ठगी की गयी है।
साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायत पर साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता से शिकायतकर्ता के खाते में 5,000 रुपये की धनराशि वापस करायी गई। शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते से निकाली गयी 5,000/रुपये की धनराशि वापस आ गयी है। पीडित महिला द्धारा साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।
अपील
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर अपनी महत्वपूर्ण एवं निजी जानकारी साझा ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर : चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों टेक्सी यूनियन के साथ की गयी मीटिंग