Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम में अब सुशांत सिंह राजपूत की जगह बनेगा CDS बिपिन रावत सेल्फी प्वाइंट

उत्तर नारी डेस्क 

फिल्म 'केदारनाथ' में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में उत्तराखण्ड सरकार ने केदारनाथ धाम में एक 'सेल्फी प्वाइंट' बनाए जाने का फैसला लिया गया था। सरकार का कहना है था कि केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक, विशेष रूप से राजपूत के प्रशंसक उनके नाम से बनने वाले इस 'फोटोग्राफी प्वाइंट' पर अपनी फोटो खिंचवा सकेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने इस फैसले का विरोध किया। जिसके बाद इस फैसले में कुछ बदलाव हुआ है। पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने थे। लेकिन अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत के प्रथम सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यह हमारी तरफ से धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यात्री भी देवभूमि से भावपूर्ण स्मृतियां साथ लेकर जा सकेंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक की थी। इस बैठक में कई अहम पहलुओं को लेकर चर्चा की गई थी। बैठक में पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए थे कि तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ बेजुबान प्राणियों की सेहत का ख्याल भी रखा जाए। तभी उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। जिसके बाद उनके इस फैसले को लेकर लोगों ने कड़ी निंदा की और सवाल भी खड़े किये कि जिसकी फिल्म को उत्तराखण्ड में रिलीज होने से रोका गया उसी के नाम का सेल्फी प्वाइंट क्यों? शायद यही वजह रही कि अब सतपाल महाराज सुशांत सिंह राजपूत की फोटो लगाने की योजना से पलट गए। अब उन्होंने जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनवाने का फैसला किया है। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल : शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, CEO ने किया निलंबित


Comments