Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, CEO ने किया निलंबित

उत्तर नारी डेस्क 

अब तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहने में भी शर्म आने लगी हैं। बच्चों के भविष्य की नीव रखने वाला स्कूल वर्तमान में कई बुरे हालातो का सामना कर रहा हैं। सरकार चाहे गाँव के कोने कोने में कितनी भी स्कूले खोल ले, लेकिन जब तक उस स्कूल को चलाने वाला प्रशासन और शिक्षक अपना काम इमानदारी से नहीं करेंगे तब तक कई बच्चों का भविष्य बर्बाद होता रहेगा। प्राइवेट स्कूल तो एक बार फिर भी ठीक हैं लेकिन सरकारी स्कूलों की खराब हालत किसी से छुपी नहीं हैं। बता दें, एक बार फिर से शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। पौड़ी जिले के एक शिक्षक पर स्कूल के समय के दौरान शराब पीने और शराब के नशे टुन होकर विद्यार्थियों को पीटने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

बता दें, पौड़ी जिले के दूरस्थ बीरोंखाल ब्लॉक के विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल की शिकायत पर 38 वर्षीय सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल की प्राथमिक जांच की गई। उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी की जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित किया गया। मुख्य शिक्षाधिकारी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ आनंद भारद्वाज ने निलंबन के आदेश जारी किये है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशो की अवहेलना, आरटीई अधिनियम 2019 का उल्लंघन, कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन पाया गया है।

यह भी पढ़ें- आईसीयू में भर्ती मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप


Comments