Uttarnari header

uttarnari

नन्हे बच्चे के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस, समय पर उपचार कराकर बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

जगन्नाथ पुरी उड़ीसा से अपने माता-पिता के साथ श्री बद्रीनाथ दर्शन हेतु आया 10 वर्षीय नन्हा बच्चा अनिमेष उम्र-10 वर्ष श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ा। पास ही डयूटी में खड़े पीआरडी जवान बलवंत राणा तत्काल बच्चे को गोद में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य़ केन्द्र ले गए जहां पर चिकित्सक द्वारा बच्चे का उपचार कर होश में लाया गया। पीआरडी जवान द्वारा बच्चे को पीने के लिए गरम पानी, बिस्कुट आदि लाकर दिया गया एवं तबियत सामान्य होने पर उससे माता-पिता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मन्दिर दर्शन के दौरान उसका हाथ अपने माता-पिता से छूट गया था। पुलिस द्वारा नन्हे बच्चे अनिमेष के माता-पिता की ढ़ूढखोज कर उनके बच्चे के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्रीनाथ तक पहुँचाया गया। अपने बच्चे को सकुशल देखकर माता-पिता की आँखों में खुशी के आँसू भर आए। उन्होंने पीआरडी जवान को ह्रदय से दुआएं दी एवं चमोली पुलिस का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने काफी समय से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार


Comments