Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने काफी समय से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली बागेश्वर में प्राप्त NBW वारंटी/अभियुक्त रिहान खान पुत्र जमालुद्दीन खान निवासी हाल किरायेदार दीपु तिवारी, कठायत बाड़ा ब्लॉक के पास बागेश्वर सम्बन्धित फौ0वा0 सं0 271/2022 को वारंटी की तलाश हेतु कोतवाली बागेश्वर से एक पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.03.2022 को सुरागरसी पता रसी कर वारंटी को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी जो काफी समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। वारंटी को आज दिनांक 23.05.2022 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - बेकाबू होकर खाई में गिरी SSB जवानों की कार, दो की मौत


Comments