उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आए दिन सड़क दुघर्टनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर सिडकुल क्षेत्र से है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क से गुजर रही 16 बकरियों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी अनुसार एक युवक सिडकुल क्षेत्र में अपनी बकरिया चरा रहा था। इस दौरान बकरियों का झुंड सड़क पार कर ही रहा था कि तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन को चालक ने बकरियों के झुंड के ऊपर से गुजार दिया। जिस के बाद सिडकुल मार्ग में बकरियों के अवशेष सड़क में फैल गए। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने वाहन का पीछा कर रोक लिया और चालक को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस ने दिखाया अपनी कार्यशैली का जलवा, राज्य स्तर पर चले "ऑपरेशन शिनाख्त" में बना सिरमौर