Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस ने दिखाया अपनी कार्यशैली का जलवा, राज्य स्तर पर चले "ऑपरेशन शिनाख्त" में बना सिरमौर

उत्तर नारी डेस्क

 

DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखण्ड के सभी जनपदों की पुलिस के लिए 45 दिनों का टाइम पीरियड फिक्स करते हुए "ऑपरेशन शिनाख्त" लॉन्च किया गया। दिनांक 01-04-2022 से दिनांक 15-05-2022 तक चलाए गए इस अभियान के तहत जनपद में विगत कुछ वर्षों में बरामद किए गए ऐसे अज्ञात शवों की आईडेंटिटी वैरीफाई करनी थी जिनका तत्समय काफी प्रयासों के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था साथ ही परिजनों का पता करते हुए सूचना देने का लक्ष्य दिया गया था। जनपद हरिद्वार स्तर पर इस पूरे अभियान को DIG/SSP सर डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत के शार्प नेतृत्व में संचालित किया गया।

हरिद्वार पुलिस ने गठित की दो टीम

जनपद में "ऑपरेशन शिनाख्त" में SP सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को बतौर नोडल ऑफिसर नियुक्त करते हुए सहयोगार्थ CO ऑपरेशन निहारिका सेमवाल की नियुक्ति की गई, जिनके द्वारा नगर क्षेत्र में SI नरेन्द्र सिंह व ग्रामीण क्षेत्र में SI लाल सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं।

पहाड़ सी चुनौती थी टीम के सामने

लगातार कई मोर्चों पर एकसाथ काम कर रही हरिद्वार पुलिस के लिए जनपद में दुर्घटना/प्राकृतिक मृत्यु होने पर लावारिस हालात में अज्ञात शवों की पहचान करना टेढ़ी खीर इसलिए भी साबित हो रहा था क्योंकि तीर्थस्थल होने के चलते यहां अनगिनत श्रद्धालुओं और हरिद्वार में बह रही नदी और नहरों के बीच शव का संभावित घर पूरे भारतवर्ष में कहीं किसी भी राज्य में हो सकता था। जिस कारण अनेकानेक फोटो एवं शव के साथ मिले सामान इत्यादि से मिलान एक लंबी व थका देने वाली प्रक्रिया थी क्योंकि काफी प्रयास पूर्व में भी किए जा चुके थे।

धूप की तपिश और टीम की भाग-दौड़

संभवतः आप सोच रहे हों कि ऑफिस में पंखे कूलर के सामने बैठ माउस को राइट लेफ्ट खिसका कर यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दोनों टीमों द्वारा विशाल जनपद का कई G.B डाटा collect कर व दिन-रात की मेहनत से frame-by-frame clarify कर नोडल ऑफिसर के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के सभी जिलों मे जाकर उस डाटा को मैच (match) किया गया साथ ही data को समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के जनपदों सहारनपुर, बिजनौर, गाजियाबाद आदि से मिलान एवं हरियाणा, गुजरात में भी अनगिनत गुमशुदगी के मामलों को जनपद स्तरीय फोटोज/जानकारी से मिलान किया गया। किसी भी मामले में सफलता प्राप्त होने पर सम्बन्धित के घर तक जाकर तस्दीक व तद्नुसार सूचित किया गया। 

पुलिस टीम को कई जगह धूल फांकती लंबी सडकें, गाड़ियों के घूमते पहिए व धूल भरी ऑधी मिली तो वहीं कई जगहों पर परिजनों के दुःख मिश्रित खुशी के ऑसू और लाखों दुआएं भी मिलीं।

और टॉपर बनी हरिद्वार पुलिस

परिवार द्वारा लंबा समय हो जाने के कारण लगभग भूल चुके इन गुमशुदाओं को हरिद्वार पुलिस ने "ऑपरेशन शिनाख्त" के तहत ढूंढ निकाला और 10 अज्ञात शवों की पहचान करने में सफलता हासिल करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिनाख्त हुए शव भारत के विभिन्न राज्यों से हैं।

शवों की पहचान करने में नगर क्षेत्र से Si नरेन्द्र सिंह व ग्रामीण क्षेत्र से टीम प्रभारी SI लाल सिंह की सक्रियता भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है। Active रहने वाले SI लाल सिंह का रिटायर्मेंट अगले महीने है।

टीम नगर क्षेत्र-

1. SI नरेन्द्र सिंह, 2. C. सुरेन्द्र, 3. C. गोपाल, 4. C. अनिल कुमार, 5. C. कान्तिराम 

 टीम ग्रामीण क्षेत्र- 

1. SI लाल सिंह, 2. C. मनेन्द्र, 3. C. अनिल कुमार, 4. C. देवेन्द्र, 5. C. हुकम सिंह


● पहचाने गए शवों का विवरण निम्नवत है-

1- मुन्नी देवी पत्नी सुरेन्द्र निवासी गुनिया खेड़ी थाना नूरपुर बिजनौर उ0प्र0 

2- प्रीति पुत्री राजेश निवासी सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर

3- श्रीनाथ पुत्र रामचरण निवासी सुनोली मौहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज गोडा उ0प्र0

4- राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवाली नागो का घेर, थाना कनखल हरिद्वार

5- भीखा भाई पुत्र भीखा माथुर दास निवासी 305 ए गोकुल अपार्टमेंट, अमियानगर सोसाइटी के पास, अहमदाबाद गुजरात

6- योगेश कुमार पुत्र स्व0 हंसराज निवासी 2/292 विकास खण्ड गोमतीनगर, उ0प्र0

7- तारा चंद पुत्र कृष्ण चन्द निवासी बीएल ब्लॉक 2 सी सालिमार बाग दिल्ली

8- मोहन दास पुत्र रोशनलाल निवासी 193 किशोरपुरा वृंदावन मथुरा उ0प्र0

9- देवन सिंह पुत्र जय सिंह निवासी शिवाजी चौक हाइसिंग कॉलोनी रोहताक हरियाणा

10- शोएब पुत्र शदीम अहमद निवासी तेल्लीवाला पाड़ली गुर्जर गंगनहर हरिद्वार

यह भी पढ़ें - IPL में सट्टा लगवाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, 76 हजार नकदी बरामद


Comments