उत्तर नारी डेस्क

पुलिस के अनुसार, बगवाड़ा वाला शानू की इंस्टाग्राम में शिवम नमक युवक से युवती को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद शिवम के साथियों ने शानू को कॉल कर धमकी दे डाली। बताया जा है है कि रविवार सुबह शानू फुलसुंगी स्थित धनवंतरी अस्पताल में भर्ती अपने भतीजे को देखने जा रहा था की तभी शिवम और उसके तीन-चार अन्य साथी भी शानू का पीछा करते करते अस्पताल के पास भी पहुंच गए। यहाँ भी उनका शानू से विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया की उन्होंने शानू पर गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके घरों के साथ ही अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें - HCC के सुपरवाइजर ने लगाई फांसी