उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आखिर ये हो क्या रहा है, आये दिन आत्महत्या की घटना सामने आ रही है। जो सच में चिंता का विषय बनता जा रहा है। ताजा मामला गोपेश्वर का है। यहां जोशीमठ विकासखंड सेलंग गांव में जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या करना का कारण पता चल नहीं सका है।जानकारी के अनुसार, मृतक 22 वर्षीय दीपू कुमार सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह सरफरा आंचल बरौली जिला गोपालगंज बिह का निवासी था। वह एचसीसी कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर तैनात था। वहीं मृतक दीपू के साथियों ने बताया कि जब उन्होंने शनिवार की रात्रि उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दीपू को छत पर रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। जिसके बाद रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट पर एचसीसी प्रशासनिक अधिकारी केवी सिंह ने जोशीमठ पुलिस को घटना की दी। जिस पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले का पंचनामा कर दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें - सांसद अनिल बलूनी से मिलीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार को जिला बनाने पर की चर्चा
