उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात करीब 1:45 बजे पर फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नगर निगम से पठानपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर रखी ठेलियों और फड़ में आग लग गई है। तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं और आस-पास की अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गई हैं। जिसके बाद फायर कर्मियों ने देर न करते हुए दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण 4 व्यापारियों की फड़ और ठेलिया जली हैं, जिसमें जूते, चप्पल, कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, 24 घंटों में 7 तीर्थयात्रियों की मौत