उत्तर नारी डेस्क
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के उपरान्त से अत्यधिक संख्या में केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों से होकर जाते हुए श्रद्धालुओं का आगमन केदारनाथ के लिए हो रहा है। ऐसे ही यात्रा पड़ाव लैंचोली क्षेत्रान्तर्गत एक यात्री अपने अन्य साथियों से बिछड़ गयी थी, जिनके रुकने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रबन्ध चौकी लैंचाली में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा किया गया। इस यात्री की आत्मीयतापूर्वक मदद किये जाने में चौकी प्रभारी लैंचोली उपनिरीक्षक विजय शैलानी व चौकी लैंचोली में नियुक्त आरक्षी सुधीर, आरक्षी नरेन्द्र सिंह, आरक्षी कैलाश रावत, म0 आरक्षी राजेश्वरी मौजूद रहे। यात्री के परिजनों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के इन सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा करने के बाद अक्सर श्रद्धालु थक हार कर चूर हो जाते हैं। अपने वाहनों तक यानि सोनप्रयाग-सीतापुर तक पहुंचने हेतु श्रद्धालुओं को शटल वाहनों से आना पड़ता है। कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जिनमे गौरीकुण्ड तक पहुंचने के बाद शटल पार्किंग तक पहुंचने की हिम्मत ही नहीं रह जाती, ऐसे श्रद्धालुओं को चौकी गौरीकुण्ड पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस) द्वारा हर सम्भव मदद करते हुए जा सहारा देकर लाया जा रहा है। जिसका प्रत्युत्तर श्रद्वालुओं द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का धन्यवाद ओर आशीर्वाद द्वारा प्रकट किया जा रहा है।यह भी पढ़ें - अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार