उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर द्वारा अभियुक्तगण 1. प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर उम्र 18 वर्ष, 2. यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 21 वर्ष, को 05 अदद तमंचे नाजायज 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 67 कारतूस जिन्दा 22 बोर रिवाल्वर व 06 कारतूस जिन्दा 22 बोर पिस्टल व 02 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया। चैकिंग के दौरान ही एस०ओ०जी० की उक्त टीम द्वारा रवि राय पुत्र रामा राय निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर (उ0प्र0) से एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया।
इसके अतिरिक्त कुंडा पुलिस द्वारा कुंडा पुलिस द्वारा सूर्या चौकी से आगे काशीपुर ठाकुरद्वारा स्टेट बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान वीरम पाल पुत्र मांगेराम निवासी वजीरपुर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 32 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस 315 बोर दो खोखा कारतूस 315 बोर व सतीश नाथ पुत्र मिश्री नाथ निवासी वजीरपुर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस एवं i 20 कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR06AW-1209 के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दुपहिया वाहन पर आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार