Uttarnari header

जंगल में चल रही थी अवैध शराब की भट्टियां, पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर नष्ट किया 15,000 लीटर लहन

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर पुलिस का नशा मुक्त उधमसिंहनगर अभियान लगातार जारी, जंगलों में अवैध कच्ची शराब बना रहे 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 15,000 लीटर लहन किया नष्ट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये गये नशा मुक्त उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।

- केलाखेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम गुलाब का मजरा व कामरेड का डेरा के जंगलों में अवैध शराब की भट्टीयां तोड़ी गई और करीब 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया। तथा अभियुक्त कृपाल सिंह उर्फ काका पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गुलाब का मजरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई।

- चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा जगतपुर के जंगल में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त कर्म सिंह पुत्र पंजा सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर और अभियुक्त गुरदास सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 02 रबड़ की ट्यूब में 50-50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम, 02सफेद रंग के प्लास्टिक पाइप, 02एल्यूमीनियम पाइप, 02 मिट्टी की हांडी, 02पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे, 02 लोहे के कनस्टर, 01 प्लास्टिक की कीप एक अदद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK18D 4398 सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

- किच्छा पुलिस द्वारा ग्राम धौराडाम, भगवानपुर भूतानाला के किनारे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की  भट्टीयां तोड़ी गई और करीब 7000 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त कमलजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तेज आंधी और बारिश से NH -534 पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित


Comments