उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में बीती रात गुरुवार को 9 बजे के आस पास अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी ने नगर में काफी तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर गिर गए। जिस वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें, बीती रात को मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास भारी भरकम सीमल का पेड़ गिर गया, जिस वजह से राजमार्ग पर आवागमन ठप्प हुआ पड़ा है। वहीं, इस विशालकाय पेड़ के गिरने के कारण जिलाधिकारी का कैंप कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कोटद्वार में शाम से ही आंधी और तूफान चल रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। यह भी पढ़ें - पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत

