Uttarnari header

uttarnari

भीषण गर्मी और उमस से फौरी राहत, अगले 24 घंटों में पांच पहाड़ी जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना

उत्तर नारी डेस्क 

गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिल गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्‍य के पांच पहाड़ी जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है।

कहीं-कहीं बादलों की तेज गर्जन के साथ हो सकती है बारिश

प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। जिससे भीषण गर्मी और उमस से फौरी राहत मिली। दून में बारिश से अधिकतम तापमान में सामान्य (34. से एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्‍य के पांच पहाड़ी जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिल गई।

बारिश के कारण तापमान घटकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर आया

बुधवार को दिन में करीब 11 बजे देहरादून और मसूरी में तेज गर्जन के साथ करीब आधे घंटे झमाझम बारिश हुई। मई महीने में जहां दून का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं बुधवार को बारिश के कारण यह घटकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

देहरादून के इन क्षेत्रों में बुधवार को हुई अधिक बारिश

दून में एफआरआइ, माल देवता, राजपुर रोड और चकराता रोड क्षेत्र में अधिक बारिश रिकार्ड की गई। उधर, चारधाम में दिनभर बादल छाए रहे। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई। दून के अलावा ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने से बेहाल करने वाली गर्मी से राहत महसूस की गई।

गुरुवार को कई क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बादलों की तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लेकर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूड़ी अवैध खनन और नशे को लेकर हुई सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Comments