Uttarnari header

uttarnari

पीले राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी ख़बर, बदलने वाली है ये व्यवस्था

उत्तर नारी डेस्क

अगर आपके पास भी पीले राशन कार्ड हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। आपको बता दें पीले राशन कार्ड धारकों को अब गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। यानी अब साढ़े सात किलो चावल पीले राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। इस संबंध में भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अपर सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पत्र में कहा कि पीले राशन कार्डधारकों को अब गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। यह आदेश जून 2022 से लेकर मार्च 2023 तक लागू रहेगा।

बताते चलें गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार में कमी दर्ज की गई है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भी विश्व में गेहूं की डिमांड बढ़ गई है। इस कारण कई सौ मीट्रिक टन गेहूं निर्यात किया जा चुका है। अब भारत सरकार ने गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। गेहूं का उत्पादन कम होने के कारण भारत सरकार ने पीले राशन कार्डधारकों के कोटे में गेहूं की कटौती कर दी है। वहीं प्रदेश में 995858 पीले राशन कार्डधारक हैं। जिन्हें पांच किलो गेहूं 8.60 रुपये प्रतिकिलो और 2.5 किलो चावल 11 रुपये प्रतिकिलो की दर से दिया जाता था। हालंकि अब राज्य में पीले राशन कार्डधारकों को जून 2022 से मार्च 2023 तक गेहूं की जगह चावल का ही वितरण किया जाएगा। जिस सबंध में भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। 

वहीं, आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने जून से पीले राशन कार्डधारकों को गेहूं की जगह चावल का आवंटन करने का निर्णय किया है। इसके आदेश मुख्य सचिव को भेजे गए हैं। राज्य सरकार की ओर से आवंटन जारी होने के बाद जून का राशन का कोटा जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बड़े भाइयों से पहले शादी नहीं कराने पर युवक ने गटका जहर



Comments