उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के रतनपुर सुखरो वार्ड में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश घर का ताला तोड़कर घुसे और मौके से नकदी और सोने के जेवर चुराकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में चोर की सीसीटीवी फुटेज के आvधार पर तहरीर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, पीड़िता रश्मि रावत पत्नी अनूप रावत ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। वह अकेले रतनपुर सुखरो में विजय दर्शन सिंह रावत के मकान में किराये के एक कमरे में रहती है। 22 मई को वह पास में अपने मायके गई थी, तूफान आने के कारण वह रात को वहीं रुक गई। मकान मालिक भी उस रात को घर में मौजूद नहीं थे वह किसी काम से बाहर गए थे। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने मायके से अगले दिन की शाम चार बजे घर लौटी तो उसे कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला और आलमारी में चाभी लटकी हुई मिली। आलमारी में रखे सोने की दो चेन, सोने की पांच अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की चेन गायब मिली, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। इसके अलावा चोर उनके तीन पर्स भी उठा कर ले गए। जिसमें पांच सौ रुपये के अलावा उसके पति और उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि कागजात थे। वहीं, पीड़िता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए रात के डेढ़ बजे बाउंड्री लांघकर मकान में दाखिल होने वाला चोर पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़िता ने पुलिस से चोर को पकड़कर उसके जेवर वापस दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : राजेश भूषण ने देश को किया गौरवान्वित, बनें वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के अध्यक्ष