Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राजेश भूषण ने देश को किया गौरवान्वित, बनें वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के अध्यक्ष

उत्तर नारी डेस्क

देश से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां देश के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में डब्ल्यूएचओ की अहम समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गए है, जो मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य निकाय के वित्तीय और प्रबंधन मामलों से संबंधित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वार्षिक बैठक 22 से 28 मई के बीच जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हो रही है। जहां स्विटजरलैंड के जिनेवा में 22 से 28 मई तक 194 सदस्य देशों द्वारा बुलाई गई डब्ल्यूएचओ की वार्षिक बैठक चल रही है। जिसमे विश्व स्वास्थ्य सभा हर साल स्वास्थ्य चुनौतियों और प्रतिक्रियाओं की एक लंबी और जटिल सूची की समीक्षा करती है।

यह एसेंबली दो प्रकार की समितियों के जरिए काम करती है- समिति ए और समिति बी। समिति ए तकनीकी और स्वास्थ्य मामलों पर चर्चा करने के लिए है और दूसरी समिति वित्तीय और प्रशासनिक मुद्दों पर बहस करती है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को कमेटी बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने किया ट्वीट डब्ल्यूएचओ ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "भारत के राजेश भूषण को 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की समिति बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।" बता दें कि डब्ल्यूएचओ की स्थापना स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और दुनिया भर में बीमारी के बोझ को कम करने के लिए की गई थी और संयुक्त राष्ट्र निकाय लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के लिए अपने 194 सदस्य देशों से दिशा लेता है, जिसमें भारत भी शामिल है।

आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्षा ऋतू खंडूरी के पति हैं। राजेश भूषण बेंजवाल 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और एक अरसे से केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे फिलहाल भारत के स्वास्थ्य सचिव हैं। वह अपनी ईमानदारी एवं निस्वार्थ सेवा एवं बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। मूल रूप से राजेश बेंजवाल चमोली के खाल शर्मोला गांव तहसील पोखरी के निवासी है। स्वास्थ्य सचिव मनोनीत होने से पहले IAS राजेश भूषण भारत सरकार में ग्राम्य विकास सचिव के पद पर कार्यरत थे। 

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : आतंकियों ने की एक पुलिसकर्मी की हत्या, बेटी घायल


Comments