Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : PG कॉलेज में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में राहुल ने मारी बाजी, पोस्टर में गुंजन अव्वल

उत्तर नारी डेस्क

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद एवं पोस्टर मॉडल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। जहां महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार और विभागीय परिषद के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए अध्ययन के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों में प्रतिभाग करना आवश्यक है। जन्तु विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० आदेश कुमार ने भी छात्र / छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 

वहीं कार्यक्रम की संचालिका डॉ० स्मिता तिवारी ने भी प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विभागीय परिषद की और से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर, मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल रावत, द्वितीय राहुल तृतीय स्थान पर सौम्या रही। पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुंजन द्वितीय जैनब तृतीय स्थान पर रिया शर्मा रही। इस अवसर पर डॉ० अंजू थपलियाल, डॉ० मोहन कुकरेती एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें - नन्हे बच्चे के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस, समय पर उपचार कराकर बचाई जान

Comments