उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के पर्यटक स्थल मसूरी से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां देहरादून-मसूरी मार्ग पर पद्मिनी निवास के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस का अगला हिस्सा पैराफिट तोड़कर हवा में लटक गया। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही, बस की चपेट में एक कार भी आ गई। बस में सवार 30 छात्र और 3 शिक्षक सहित बस का कंडेक्टर और ड्राइवर था। जिसमें से 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बस से रेस्क्यू किया गया। वहीं घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
इस संबंध में मसूरी के कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि टूरिस्ट बस मुजफ्फरनगर से मसूरी आ रही थी। बस में 28 सवारियां थीं। जिसका लाइब्रेरी व किंगरेक के बीच थापा टेरेस के निकट ब्रेक फेल हो गए। बस चालक ने बचाव करने की कोशिश, लेकिन बस का अगला हिस्सा पैराफिट तोड़कर सड़क से बाहर चला गया। किसी तरह सवारियों को नीचे उतारकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया।
वहीं स्कूल के शिक्षक डॉ. तोप सिंह जी पुंडीर ने बताया कि छात्रों ने मसूरी भ्रमण के लिए एसी बस बुक कराई थी लेकिन एसी बस में कुछ तकनीकी दिक्कतें आने के कारण दूसरी बस बहादराबाद से भेजी गई थी। बस काफी पुरानी और खस्ताहाल है, जिसको लेकर छात्रों और उनके द्वारा भी एतराज किया गया था। उन्होंने कहा कि मसूरी और कैम्पटी घूमने के बाद करीब 9 बजे सभी लोग वापस जाने के लिये तैयार हुए, जिसमें से 5 छात्रों को छोड़कर सभी बच्चे और शिक्षक बस में बैठ गए और वह खुद सड़क पर खड़े होकर दूसरे बच्चों का इंतजार करने लगे। ऐसे में जाम लगने के कारण बस चालक चौड़ी जगह पर बस को पार्क करने के लिये चला ही था कि 200 मीटर आगे जाकर बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलट गई।
यह भी पढ़ें - देहरादून : दिनदहाड़े बैंक के बाहर बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे तीन लाख रुपए