उत्तर नारी डेस्क

केदारनाथ के दरबार
— RealityofUttarakhand (@realityofUk) May 20, 2022
हरियाणा का हुक्का बार
अगर भगवान के दर पर भी हुक्का लेकर जाना है तो देवभूमि में ऐसे भक्त की एंट्री बंद के साथ साथ इनपर कड़ी कारवाई होनी चाहिए।
Video @uttrakhandsimplyheaven
कृपया इन्हे खोज कर इनपर कड़ी कारवाई करे @sprudraprayag @BJP4UK @uttarakhandcops pic.twitter.com/eXetoE8Azi
बता दें, हाल ही में केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ युवक बैठे हैं और उनके बीच में हुक्का रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में हुक्का पी रहे युवक हरियाणा से केदारनाथ के दर्शन के लिए आए थे। केदारनाथ में इस तरह से खुलेआम हुक्का पीने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस प्रकार की घटनाएं कई बार देख चुके हैं, जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें - प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने की गंडासे से काटकर बहन की हत्या