Uttarnari header

uttarnari

आस्था से खिलवाड़, गंगा तट के बाद अब केदारनाथ धाम में लग रहा हुक्के का कश

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। देश विदेश के श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। केदारनाथ धाम में बारिश और पल पल बदलते मौसम के बावजूद श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इस पवित्र स्थान को अय्याशी का अड्डा समझ लिया है और इस पवित्र धाम में हुक्का पार्टी, सेल्फी खिंचाने और पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ऋषिकेश में पर्यटकों द्वारा गंगा घाट पर हुक्का गुड़गुड़ाने और शराब पीने का मामला सामने आया था। जिससे समस्त श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंचती है। यही नहीं उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मित परंपराएं भी इससे आहत होती हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों की नाराजगी सामने आना लाजमी है।

बता दें, हाल ही में केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ युवक बैठे हैं और उनके बीच में हुक्का रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में हुक्का पी रहे युवक हरियाणा से केदारनाथ के दर्शन के लिए आए थे। केदारनाथ में इस तरह से खुलेआम हुक्का पीने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस प्रकार की घटनाएं कई बार देख चुके हैं, जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं।

यह भी पढ़ें - प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने की गंडासे से काटकर बहन की हत्या


Comments