उत्तर नारी डेस्क
घटना कल सुबह 03:00 बजे की है जब SHO राजीव रौथाण के नेतृत्व में रात्रि गश्त कर रही मंगलौर पुलिस ने SBI के A.T.M. पर मशीन तोड़ने का प्रयास कर रहे 03 अभियुक्तों को 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, ग्राइण्डर, गैस कटर व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में 46 वीं वाहिनी पीएसी के का0 मनोज कुमार, का0 शेखर चौधरी व HG रामकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस गिरफ्त मे आए अभियुक्त आदित्य गुप्ता निवासी कैलाश नगर गाजियाबाद, निशांत निवासी कैलाश नगर गाजियाबाद व जितेन्द्र वर्मा उर्फ सोनू निवासी अलवर राजस्थान ने पूछताछ मे बताया कि बडी बहन की शादी के लिये पैसों की सख्त जरूरत होने पर अभियुक्त आदित्य ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें - नशे में धुत ड्राइवर ने एंबुलेंस को डिवाइडर पर चढ़ाया