उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालो का चालान कर रही है। इसी क्रम में अब दिनांक 22.05.2022 को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा किरमोला घाट पर शराब पीकर हुड़दंग तथा शराब के नशे में गंगा नदी में जबरदस्ती नहाते समय पैर फिसलते व्यक्ति को मुश्किल से गंगा नदी से बाहर निकाल कर तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा अब तक लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत हुड़दुंग मचाने वाले कुल 186 व्यक्तियों विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
प्रवीण कुमार पुत्र धर्मवीर, निवासी-आदर्श कॉलोनी, नई मंडी मुजफ्फरनगर, जनपद-मुजफ्फरनगर (उम्र 40 वर्ष)
यह भी पढ़ें - घर से नगदी व कीमती ज्वैलरी चोरी का पुलिस टीम ने किया खुलासा, भतीजा ही निकला विभीषण