उत्तर नारी डेस्क
1. इमरान निवासी बबैल रोड मनमोहन नगर थाना किला जिला पानीपत हरियाणा
2. यासीन उर्फ सिंटू उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला खेल थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश, हाल मार्फत बलवीर सिंह फार्म मछरौली, पानीपत हरियाणा
3. गुलफाम उर्फ गुलशेर निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी उजा रोड गेट, थाना चांदनी बाग, पानीपत, हरियाणा
4. शमीम अहमद निवासी खालापार पुलिस चौकी के पास कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की हरिद्वार को एक चैन पीली धातु की, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु की, एक तिजोरी का टूटा हुआ टुकड़ा, कई हजार रूपए व घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूछताछ करने पर पता चला कि घटना में शामिल शमीम अहमद वादी मुकदमा नसीम अहमद का सगा भतीजा है जो उन्हीं के घर पर रहता है, जिसकी अभियुक्त गुलफाम से गहरी दोस्ती है। रमजान के महीने में गुलफाम पहले रोजे पर शमीम के पास आया था, शमीम अहमद द्वारा अपने चाचा के घर पर अलमारी में काफी रुपए एवं जेवरात रखे हुए देखे थे, एक साथ इतने रुपए व जेवरात देखकर इसकी आंखे घूम गई और मन में बेईमानी आ गई जिस पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस ने दिखाया अपनी कार्यशैली का जलवा, राज्य स्तर पर चले "ऑपरेशन शिनाख्त" में बना सिरमौर