Uttarnari header

परिजनों से बिछड़ी बच्ची को मिलाया पुलिस ने, परिजन हुए खुश

उत्तर नारी डेस्क 

कल दिनांक 11 मई 2022 की रात्रि करीब 08:30 बजे यात्रियों द्वारा सूचना दी गई की एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है वह राम बड़ा पुल पर रो रही है उसके परिजन उससे बिछड़ गए हैं। इस सूचना पर पुलिस चौकी भीमबली में तैनात आरक्षी अनुज कुमार द्वारा तुरन्त रामबाड़ा पुल पर पहुंचकर बालिका को पुलिस चौकी भीमबली पर लाया गया बच्ची द्वारा अपना नाम वाणिका गुप्ता निवासी शेरपुर, उन्नाव, उत्तर प्रदेश बताया गया तथा अपने पिता का नाम चंदन गुप्ता बताया गया।

पुलिस द्वारा अपने संचार साधनों का प्रयोग व अनाउंसमेंट कराया गया, जिस पर कुछ देर बाद इस बालिका के पिता चौकी भीमबली पर आये। इस अवसर पर पिता-पुत्री के मिलन एक अलग सा ही दृश्य सामने था क्योंकि बालिका अपने पिता पर चिपट गई थी मानों कह रही थी कि, मुझे क्यों छोड़ दिया था? बालिका के पिता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 

यह भी पढ़ें - बारूद फैक्ट्री पर पुलिस और B.D.S का छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद


Comments