उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय युवक का विवाह बीती चार मई को नजदीकी गांव की युवती के साथ हुआ था। उसकी 42 वर्षीय सगी चाची और चाचा रात को एक कमरे में सोए थे। जबकि नव दंपती दूसरे कमरे में थे। वहीं, चाची ने अपने भतीजे पर आरोप लगाया है कि रात को लगभग तीन बजे वह उसके कमरे में आया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद गुरुवार को पीडि़ता ने कोतवाली में आकर भतीजे के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ घटना के नौ दिन बाद दुष्कर्म की तहरीर दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि पीडि़ता की सास और आरोपित उनके घर में रहते थे। सास को पेंशन मिलती है। नई दुल्हन आने के बाद सास आरोपित के पास रहने लगी है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी : तेज तूफान आने से तहसीलदार की कार के ऊपर गिरा पेड़