Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : पुलिस ने दो शातिर बाईक चोर किये गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

श्रीनगर पुलिस ने दो शातिर बाईक चोर गिरफ्तार किये है। आपको बता दें कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-37/ 2022,धारा-379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत अभियोग में मोटर साइकिल चोर योगेश उर्फ योगी पुत्र प्रीतम सिंह पंवार, निवासी-ग्राम घेंगड, पो0ओ0-कांडाखाल, थाना-जखोली,जनपद-रुद्रप्रयाग (उम्र 20 वर्ष) एवं अभिषेक उर्फ बॉबी पुत्र पवन सिंह राणा, निवासी-ग्राम गीड, पो0ओ0- तिलवाड़ा, थाना-अगस्तमुनि, जनपद-रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष) को श्रीनगर कलियासौड से 3 किलोमीटर आगे रुद्रप्रयाग की तरफ गोवा बीच के पास से चोरी की मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद नंबर UK-09B- 3173 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत शराबी हुड़दंगी का किया चालान


Comments