उत्तर नारी डेस्क
मां शीतला वेन्चर्स लिमिटेड (बी टी सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ) किशनपुर किच्छा के मालिक द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या UK06CB-1768 (6 टायरा) उसमें भरा सरिया जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस संबंध में तत्काल थाने पर एफआईआर नं 207/2022 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि के आदेशानुसार तत्काल किच्छा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त बलजीत सिंह S/O स्व0 मस्सा सिंह R/O भदईपुरा वार्ड न0 14 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से ट्रक मय सरिया के बरामद किया गया। 24 घंटे के भीतर चोरी माल को 100% बरामद करने पर जनता और मीडिया द्वारा पूरी टीम की प्रशंसा की गई।
बरामद माल
एक अदद ट्रक संख्या UK 06 CB 1768 रंग लाल मय माल सरिया (कीमत 30 लाख रु(0) (100 प्रतिशत बरामदगी)।
यह भी पढ़ें - ATM मशीन तोड़ रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा