Uttarnari header

अग्निशमन दस्ते ने आग को घर में पहुंचने से रोका, एक बड़ी घटना होने से बचाया

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 30 अप्रैल 2022 को फायर स्टेशन पौडी को सूचना मिली कि ग्राम कठूड कोट ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल मे जंगल में आग लगी है जो की बहुत ही तेजी से आसपास के घरों की तरफ बढ़ रही है। फायर स्टेशन से तत्काल एक फायर टेंडर मय फायर यूनिट क्रू के तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग जंगल में लगी हुई थी, जो कि घरों की काफी समीप आ गई थी और घरों में उपस्थित लोग आग की डर से बाहर आ गए थे। फायर यूनिट में तत्काल समय गवांए बिना तुरंत फायर इंजन से एक होज रील की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और एक बड़ी दूरघटना होने से बचाई गई,गांव में उपस्थित सभी लोगों ने फायर सर्विस पौड़ी का दिल से आभार व्यक्त किया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार मैक्स गदेरे में गिरी, दो मौत,11 घायल

 

Comments