केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के उपरान्त से अत्यधिक संख्या में केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों से होकर जाते हुए श्रद्धालुओं का आगमन केदारनाथ के लिए हो रहा है। कुछ यात्री पैदल तो कुछ घोड़े खच्चर या पालकी या कण्डी से। कण्डी से विशेषकर छोटे बच्चे ही जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया यह हुआ कि, कण्डी से अपने परिजनों से पहले पहुंच चुकी एक बच्ची जिसके परिजन पैदल रास्ते में पीछे रह गये थे, बच्ची को कण्डी से लाने वाले व्यक्ति द्वारा चौकी श्री केदारनाथ में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को बताया गया कि, इसके परिजन न जाने कहां रह गये हैं। जिस पर पुलिस द्वारा बच्ची से उसकी मां के बारे मे पूछा तथा उसके बताये गये विवरण के अनुसार अनाउंसमेंट करते हुए काफी देर बाद उस बच्ची की मां वहां पहुंची तथा उनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ जवानों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस पुनीत कार्य को करने में आरक्षी भरत सिंह एवं फायरमैन सन्दीप का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।