उत्तर नारी डेस्क
कलियर पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
तेजतर्रार थानेदार मनोहर भण्डारी के नेतृत्व मे एराउंड द क्लॉक काम कर रही। थाना पिरान कलियर पुलिस ने तमाम छोटे-मोटे क्लू जुटाकर अपराध मे प्रयुक्त वाहन वैगन-R कार व चोरी की 05 बैटरीयो और एक इनवर्टर को बरामद करने के साथ ही मुकर्बपुर कलियर निवासी अभियुक्त मुकर्रम को गिरफ्तार करने मे क़ामयाबी हासिल की। वो उतरा हुआ चेहरा और ऊपर वाले का वास्ता हाथ जोड़े पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जल्द चोरी माल बरामद करने के आग्रह के नाटक का खुलासा तब हुआ जब मानवाधिकार के तहत थाना कलियर पुलिस के हाथों से चाय बिस्किट खाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने वादी मुकदमा हसरत निवासी मुकर्बपुर कलियर के साथ मिलकर षड़यंत्र रचने की हकीकत जाहिर की।
खुशी जताने के बजाए गायब हुआ दुकानदार
मुकदमे के खुलासे से जहां एक ओर कलियर पुलिस अपने कांधे का बोझ पहले से कुछ हल्का महसूस कर रही है तो वहीं मुकदमा वादी की भी तलाश की जा रही है जो खुलासे पर कलियर पुलिस को बधाई देने या शुक्रिया कहने के बजाए गायब है।
यह भी पढ़ें - शर्मनाक, दूल्हे भतीजे ने सगी चाची से किया दुष्कर्म