Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन पांच जनपदों में भारी बारिश की सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदली ली है। जहां एक ओर बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है, तो वहीं दो दिन की राहत के बाद मौसम के तेवर फिर तल्ख होने लगे हैं। हालांकि, केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी से चारधाम में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है। बीते गुरुवार को भी दिनभर देहरादून समेत तमाम मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे।

यह भी पढ़ें - मसूरी में देर रात हुआ हादसा, बस के ब्रेक फेल, बाल बाल बची 35 लोगों की जान

Comments