Uttarnari header

uttarnari

जिले में गूंजी पुलिस की धमक, चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस को कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। इसी कड़ी में गदरपुर निवासी तरूण शर्मा पुत्र रजनीश शर्मा निवासी नई बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0  FIR NO. 90/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि द्वारा अनावरण हेतु तत्काल टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा विजय सरकार पुत्र रिदु सरकार निवासी शमशान घाट थाना दिनेशपुर व अजय बाला पुत्र अरूण बाला निवासी वार्ड न0-04, थाना दिनेशपुर के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की गई। पूछताछ करने पर 06 अन्य मोटरसाईकिले चोरी करना बताया जिनकी निशानदेही पर अन्य  06 मोटर साइकिले  भी बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें- गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 6 लोगों की जलकर मौत


Comments