Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी 

दिनांक:-06-मई -2022

वार:---------शुक्रवार

तिथी:---------05पंचमी12:33

पक्ष:----------शुक्लपक्ष

माह:---------वैशाख 23गते

नक्षत्र:---------आर्द्रा 09:20

योग:------------धृति 19:05

करण:----------बालव 12:33

चन्द्रमा:--------मिथुन 29:34/कर्क

सुर्योदय:---------06:01

सुर्यास्त:----------19:08

दिशा शूल----------पश्चिम

निवारण उपाय:------दही का सेवन

ऋतु :--------------ग्रीष्म 

गुलीक काल:-----07:39से 09:19

राहू काल:-------10:58से12:38

अभीजित-------11:51से12:51

विक्रम सम्वंत------2079

शक सम्वंत---------1944

युगाब्द ---------------5123

सम्वंत सर नाम:-----नल


       🧭चोघङिया दिन🧭

चंचल:-06:01से07:39तक

लाभ:-07:39से09:19तक

अमृत:-09:19से10:58तक

शुभ:-12:38से14:18तक

चंचल:-17:28से19:08तक

      🕰️चोघङिया रात🕰️

लाभ:-21:57से23:17तक

शुभ:-00:38से01:58तक

अमृत:-01:58से03:18तक

चंचल:-03:18से04:38तक


🪴🎍 आज के विशेष योग🎍📖      

 वर्ष का35वाँ दिन, श्री आधशंकराचार्य जयंती, संत सूरदास जयंती रवियोग प्रारंभ 09:20, श्री सोमनाथ प्रतिष्ठा दिवस, कुमारयोग 09:20 से  सूर्योदय, पुत्रप्राप्ति व्रत, 


       🏵️सुविचार🏵️

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,जिनके मन में विश्वास होता है!


    *💊💉आरोग्य उपाय

 भैंस का दूध पीने ,कन्द खाने व अधिक भोजन करने से नींद अधिक आती हैं।


      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

☀️ मेष राशि :- आज आप बहुत खुश रहेंगे, आपकी खुशियों में कोई बाधा नहीं आएगी। शायद आपको पता नहीं कि आपका सकारात्मक व्यवहार आपके काम में दिखाई देगा, इससे आपके सहकर्मी भी आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। आपको इस समय का पूरा फायदा उठाते हुए अपने सभी अधूरे कामों को पूरा कर लेना चाहिए।

☀️ वृषभ राशि :- आज आपके घर पर समुद्र पार से मेहमानों के आने की प्रबल संभावना है। इससे आपके घर पर खुशियां छाई रहेंगी। अगर आप काम में व्यस्त भी हैं तो भी समय निकाल कर उनके साथ का आनंद लें। आपके दोस्तों का साथ आपको बहुत खुशियां देगा।

☀️ मिथुन राशि :- आज आपको खूब पहचान मिलेगी। आज आप जिस मुकाम पर हैं वो आपकी स्पष्टता और अच्छी संप्रेषण कला की वजह से ही है। आप और अधिक सफलता पाने के अपने प्रयासों को जारी रखें और अपने अहम को अपने रास्ते में ना आने दें। इससे लोग आपका आदर करते रहेंगे।

☀️ कर्क राशि :- आज भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है। आप में से जो लोग परेशानी को सामना कर रहे हैं उन्हें अपनी रणनीति में परिवर्तन करना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें। ये सब करने के लिए आज से ज्यादा बेहतर दिन हो ही नहीं सकता। आपका यही कदम आपके भविष्य के लिए शुभ फल दायक रहेगा।

☀️ सिंह राशि :- आज आप उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आपको अपने परिवार, दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाना चाहिए। कभी-कभी आपको ये भी लगा होगा कि हर काम में सही संतुलन ना बना पाने के कारण आपकी प्राथमिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं। इन मुद्दों को ले कर अगर आज आप सोच-विचार करें और योजना बनाएं तो आपके दिमाग में स्पष्टता आएगी।

☀️ कन्या राशि :- आज आपका कोई प्रियजन आपके लिए कोई खुशखबरी ले कर आएगा और आपको उस पर गर्व होगा। खुशियों का उत्सव मनाने का समय है क्योंकि आपको कोई नजदीकी कुछ खास हासिल कर सकता है। उनको कोई इनाम, अच्छे अंक या फिर खूब सारी प्रशंसा मिल सकती है। उनको और अधिक प्रोत्साहन दें और शाबाशी देना बिल्कुल ना भूलें।

☀️ तुला राशि :- आज शायद आप खुद को अपनी इच्छाओं और जिम्मेदारियों के बीच झूलता हुआ पाएंगे। एक तरफ आप सामाजिक समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहेंगे और दूसरी तरफ आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप अपना काम भी समय पर पूरा करें। ये संतुलन बनाए रखना तो कभी भी आपकी परेशानी थी ही नहीं। तो फिर देर किस बात की है सब को खुश रखें।

☀️ वृश्चिक राशि :- आज आप अपने गुस्से पर पूरी तरह से काबू रखें। ऐसा करके आप उस शांति को कायम रखेंगे जिसका मजा आप अब तक ले रहे थे। आज जो मुद्दा आपको बड़ा लग रहा है वही बात कल आपको छोटी लगेगी। इसलिए आप इस मुद्दे को प्यार से ही सुलझाने की कोशिश करें।

☀️ धनु राशि :- आज आपको लगेगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं आपके आस-पास के लोगों को भी ऐसा ही लगेगा। आज आप अपने परिवार व कार्यालय के लोगों के लिए भी भाग्यशाली साबित होंगे। इस अवसर का फायदा उठाते हुए दूसरों की मदद करें। वो आपको इसके लिए सराहेंगे।

☀️ मकर राशि :- आज आप मानसिक शांति से वंचित रहेंगे। अच्छा होगा कि आप कुछ मनोरंजक गतिविधियों में भाग लें। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। अगर ना भी जा पाएं तो फोन पर ही अपने किसी प्रियजन से बात कर लीजिए। आपका दिल खुश हो जाएगा। आप ज्यादा चिंता ना करें क्योंकि आपको आपकी मानसिक शांति जल्दी ही वापस मिलेगी।

☀️ कुंभ राशि :- आज शायद आप अपने दोस्तों के साथ कहीं मौज-मस्ती करने निकल जाएं। ये यात्रा एक दिन की या लंबे समय की हो सकती है। जैसी भी हो लेकिन आप इस यात्रा पर खूब मजे करेंगे। इस यात्रा को आप हमेशा याद रखेंगे।

☀️ मीन राशि :- आज आपके आस-पास के लोग आपके मधुर व्यवहार को देख कर हैरान रह जाएंगे। आप सबकी मदद करने के लिए आगे रहेंगे। आज आप पाएंगे कि जिन्दगी के प्रति आपका नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। ध्यान रखें कि ये बदलाव सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि भीतर से भी हो।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर -  91 78953 06243

यह भी पढ़ें - संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति” के तत्वावधान में चारधाम यात्रा का हुआ विधिवत शुभारंभ


Comments