उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, एंट्री हयूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट ने बताया कि स्पा सेंटर को गांधी आश्रम लामाचौड़ निवासी कैलाश भंडारी किराए पर चलाता है। उसके साथ युवतियां दिल्ली, गुड़गांव और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि युवक हल्द्वानी के ही रहने वाले है। वहीं, छापेमारी को लेकर सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि लम्बे समय से स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस टीम ने एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर को सील करने के कार्यवाही की जारी है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार 6 लोगों के कब्जे से छह मोबाइल, छह हजार नकद व आपत्तिजनक सामान मिला। वहीं, पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि वह महीने में 10 से 12 हजार रुपये वेतन पर काम करती हैं। स्पा सेंटर संचालक कैलाश भंडारी रिसेप्शन पर खुद बैठकर ग्राहकों की डीलिंग करता था। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सेल कर्मचारियों के अनुसार, संचालक व्हट्सएप पर युवतियों की फोटो ग्राहकों को भेजता था। रुपये गूगल पे पर लेता था।
बता दें, बीते दिनों महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी हल्द्वानी में दौरा किया था। उन्होंने भी स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक कार्यों की बात कही थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में नए नियम आ रहे हैं। स्पा सेंटरों में महिला महिलाओं की मसाज करेंगी और पुरुष पुरुषों का मसाज करेंगे।
यह भी पढ़ें - नशे में धुत ड्राइवर ने एंबुलेंस को डिवाइडर पर चढ़ाया