उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी का हाथ छोड़कर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में अपने चार सौ समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। दरअसल, इस साल हुए उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में आप के टिकट पर कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमाया था। हालांकि इस दौरान उनकी करारी हार हुई थी और वे अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। उन्हें केवल 6161 वोट मिले थे, जो कि कुल मतों के केवल 10.33 प्रतिशत थे।
बताते चलें कर्नल अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने ये लिखा था कि वह पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में जुगाड़ू स्वास्थ्य व्यवस्था, बच्ची को लगा दिया गत्ते का प्लास्टर